'धान कौ नई मिलो रेट, कैसे निकालें लागत, कैसे भरें पेट': किसान ने गीत में सुनाई पीड़ा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने शेयर किया वीडियो
मध्यप्रदेश में 2 दिसंबर से धान की सरकारी खरीदी शुरू हो गई है। धान खरीदी शुरू होते ही राइस मिलर्स ने अपने भुगतान की मांग को लेकर मीले बंद करके प्रदेश व्यापी हड़ताल शुरू कर दी थी। जैसे-तैसे सरकार से चर्चा के बाद जब राइस मिलर्स को दो सौ करोड़ की राशि भुगतान के आदेश हुए तब हड़ताल खत्म हुई।
अब धान का सही दाम नहीं मिलने को लेकर भोपाल जिले के बैरसिया के रहने वाले किसान बीएम पाल ने गीत के जरिए धान किसानों की पीड़ा व्यक्त की है। 1 मिनट 57 सेकेंड का यह वीडियो पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता अरुण यादव ने X पर शेयर किया है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने X पर लिखा
" भोपाल के किसान बीएम पाल ने गीत के माध्यम से किसानों को धान का उचित दाम नहीं मिलने की पीड़ा सुनाई। भाजपा ने सरकार बनाने के लिए किसानों से धान 3100 रुपए प्रति क्विंटल खरीदने का वादा किया था, जो अभी तक पूरा नहीं किया गया है। मपी में मोहन सरकार बनने के बाद से ही कांग्रेस लगातार यह मांग कर रही है कि गेहूं के दाम 2700 रुपए प्रति क्विंटल और धान के दाम 31 रुपए प्रति क्विंटल किए जाएं। मप्र में सोयाबीन किसान लगातार 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल एमएसपी पर खरीदी की मांग को लेकर आंदोलन कर चुके हैं। "
गीत में किसान ने गाया....
धान को नई मिलो रेट रे भईया धान को नई मिलो रेट.... कैसें निकालें लागत अपनी, कैसें भरै जो पेट।
धान को नई मिलो रेट रे भईया धान को नई मिलो रेट कर्जा करकें हमने भैया खेत में धान लगाई।
पानी में घुस-घुस कें हमने फेंकी मंहगी दवाई, गर्दन तोड़ा माहूं-मच्छर पत्ता लपेटा इल्ली फेंक-फेंक कर इतनी दवाई हालत हो गई पतली।
फिर भी हमको, क्यों नहीं मिलता अपनी फसल का रेट धान को नई मिलो रेट रे भईया।
धान को नई मिलो रेट।
बैरसिया से जुड़ी हर खबर के लिए हम जुड़िये, जिससे कोई भी बैरसिया की खबर छूट न पाय, ओर जो जुड़े हुए उनको धन्यवाद ओर जो जुड़ रहे है उनको भी धन्यवाद, ये हमारा नही आपका अपना चेनल है। @apnaberasia
#berasia #बैरसिया #बैरसिया_न्यूज़ #बैरसिया #ब्रेकिंग_न्यूज़_बैरसिया #बैरसिया_उत्सव #बैरसिया_शहर #उत्सव_नगरी_बैरसिया #अपना_berasia #berasia_utsav #berasiaupdate #berasiawale #berasialive24 #berasia_news #berasia_city #berasianews #berasia_city_live #berasiaupdate #berasia_news_update #apnaberasia
Post a Comment