मनरेगा में भ्रष्टाचार, सीईओ ने कराई एफआईआर
@apnaberasia:- राजधानी के बैरसिया में एक ग्राम पंचायत में केंद्र सरकार की मनरेगा योजना में मरे हुए लोगों के नाम पर भ्रष्टाचार उजागर हुआ है। ग्राम पंचायत अर्रावती के सरपंच और सचिव ने गांव के मृत जनों के नाम उपस्थिति रजिस्टर में चढ़ाकर लाखों रुपए यहां-वहां कर लिये।
कलेक्टर के निर्देश पर गठित जांच कमेटी ने हाजिरी रजिस्टर में करीब आधा दर्जन नाम ऐसे पाए हैं जिनकी मृत्यु सालों पहले हो चुकी है। जिला पंचायत की मुख्य सीईओ के आदेश पर सरपंच और सचिव के खिलाफ बैरसिया थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। जानकारी के मुताबिक इस मामले में जांच कमेटी ने सरपंच गंगाराम अहिरवार और तत्कालीन सचिव छगनलाल जाटव की भूमिका संदिग्ध बताई है। कमेटी ने करीब आठ माह की जांच पड़ताल में पाया कि सरपंच और सचिव ने बिना काम किए ही राशि का आहरण कर लिया है। इसके लिए आरोपियों ने गांव के दिवंगतों के नाम को आधार बनाया। दोनों ने मस्टररोल में मृतकों के नाम जोड़कर जॉबकार्ड तैयार किया और उनकी उपस्थिति लगातार दर्ज की गई। फिर आरोपियों ने स्वयं के नाम से एनएमएमएस आईडी बनाकर मस्टररोल पर उपस्तिथि दर्ज कर दी। मामला सामने आने पर कलेक्टर भोपाल ने 24 अक्टूबर 2024 को तीन सदस्यीय जांच दल का गठन किया था।
जांच में यह आया सामने
तीन सदस्यीय जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में साफ किया है कि सरपंच और सचिव ने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर मृत व्यक्तियों के नाम मस्टररोल में जोड़कर जॉबकार्ड बनाए। सरपंच गंगाराम द्वारा मृत व्यक्तियों के कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर मजदूरी की राशि आहरित की गई। मनरेगा अंतर्गत सुदूर सड़क निर्माण अर्रावती से चठोआ कार्य में मृतक चंद्रशेखर पचौरी के नाम से मस्टररोल क्रमांक 30407, 31489, 32747, 33958 पर उपस्थिति दर्ज कर राशि का आहरण किया गया। इसी प्रकार मृतजन गजराज सिंह राजपूत, दुर्गा प्रसाद, सोमत सिह, सैतान सिंह के मस्टररोल पर उपस्थिति दर्ज कर फर्जी तरीके से भुगतान निकाला गया है। हाल ही में प्रस्तुत की गई जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी ने भ्रष्टाचार के आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश बैरसिया जनपद सीईओ दिलीप कुमार जैन को दिया है। 10 जून को जारी आदेश में जिला पंचायत सीईओ ने एफआईआर दर्ज कराने के बाद जनपद से रिपोर्ट भी तलब की है। मामले में सख्ती देख जिला पंचायत की सख्ती देख जनपद सीईओ ने बैरसिया थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
Post a Comment