@apnaberasia:- मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड बैरसिया जिला भोपाल द्वारा आज दिनांक 19 नवंबर 2024 को मां हरसिद्धि मंदिर परिसर तरावली कलां में बैठक आयोजित की गई। परिषद द्वारा आदर्श ग्राम के लिए चिन्हित ग्राम तरावली कलां में संभाग समन्वयक वरुण आचार्य एवं जिला समन्वयक श्रीमति कोकिला चतुर्वेदी द्वारा प्रस्फुटन समिति के सदस्यों व ग्रामवासियों के साथ आदर्श ग्राम के लिए चिन्हित विषयों पर कार्य करने हेतु विस्तार से चर्चा कर सभी को मार्गदर्शन दिया गया आचार्य ने सभी को जानकारी देते हुए बताया कि सभी के सामूहिक प्रयास से ही हम आदर्श ग्राम की परिकल्पना को साकार कर सकते हैं। इसके लिए हमें समग्र ग्राम विकास के विभिन्न विषयों पर मिलकर कार्य करना होगा। शासकीय योजनाओं का शत प्रतिशत क्रियान्वयन, सभी को शिक्षित और कुशल बनाने की पहल, स्वच्छता और स्वास्थ्य, महिलाओं और वंचित वर्गों का सामाजिक आर्थिक सशक्तिकरण, क्षमता मूलक समावेशी और समरस समाज का निर्माण, सोशल मीडिया के बचाव के लिए पारंपरिक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करना आदि अनेकों गतिविधियां से ही हम समग्र ग्राम विकास की ओर अग्रेषित होकर इस परिकल्पना को साकार कर सकेंगे।








बैरसिया से जुड़ी हर खबर के लिए हम जुड़िये, जिससे कोई भी बैरसिया की खबर छूट न पाय, ओर जो जुड़े हुए उनको धन्यवाद ओर जो जुड़ रहे है उनको भी धन्यवाद, ये हमारा नही आपका अपना चेनल है। @apnaberasia


Related Tags :-


#berasia #बैरसिया #बैरसिया_न्यूज़ #बैरसिया #ब्रेकिंग_न्यूज़_बैरसिया #बैरसिया_उत्सव #बैरसिया_शहर #उत्सव_नगरी_बैरसिया #अपना_berasia #berasia_utsav #berasiaupdate #berasiawale #berasialive24 #berasia_news #berasia_city #berasianews #berasia_city_live #berasiaupdate #berasia_news_update

Post a Comment

Previous Post Next Post