बैरसिया में किसानों के बीच पहुंचे कलेक्टर

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि खाद वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो, साथ ही स्टॉक की भी जांच की



कलेक्टर भोपाल कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने मंगलवार को उर्वरकों की उपलब्धता और राजस्व अभियान 3.0 के क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए बैरसिया क्षेत्र का व्यापक दौरा किया, बाजार, तहसील कार्यालय और ग्रामीण क्षेत्रों का निरीक्षण किया, किसानों से बातचीत की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। किसानों ने खाद की मांग एवं वितरण प्रक्रिया पर अपने विचार साझा किए। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खाद वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो तथा किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुसार समय पर खाद उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन किसानों के हित में हर संभव कदम उठा रहा है तथा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसानों को बिना किसी असुविधा के आवश्यक खाद मिल सके। 



राजस्व अभियान 3.0 की समीक्षा


कलेक्टर ने बैरसिया तहसील का निरीक्षण कर राजस्व अभियान 3.0 के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरुस्ती, सीमांकन, परम्परागत रास्तों का चिन्हांकन, मानचित्रों में अंकन, खसरे को आधार से लिंक करना, पीएम किसान योजना का संतृप्तिकरण, स्वामित्व योजना के लंबित प्रकरणों का शीघ्र एवं पारदर्शी तरीके से निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने राजस्व अभियान 3.0 की सफलता के लिए अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य नागरिकों को राजस्व संबंधी प्रकरणों का त्वरित निराकरण कराना है, इसके लिए सभी संबंधित विभागों को सक्रिय भूमिका निभानी होगी। 



ग्राम भ्रमण 

कलेक्टर ने बैरसिया के ग्राम सोहाया एवं भूरी पठार का भ्रमण कर राजस्व अभियान 3.0 के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन एवं परम्परागत रास्तों के चिन्हांकन जैसे कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने इन कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने तथा प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने पर जोर दिया। ग्रामीण भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों से चर्चा की एवं उनकी समस्याएं सुनी।


 उन्होंने राजस्व विभाग के कर्मचारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीणों की शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाए तथा अभियान के कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए। इस दौरान एसडीएम बैरसिया आशुतोष शर्मा मौजूद रहे।


बैरसिया से जुड़ी हर खबर के लिए हम जुड़िये, जिससे कोई भी बैरसिया की खबर छूट न पाय, ओर जो जुड़े हुए उनको धन्यवाद ओर जो जुड़ रहे है उनको भी धन्यवाद, ये हमारा नही आपका अपना चेनल है। @apnaberasia

Related Tags :-

#berasia #बैरसिया #collectorbhopal #bhopalcollector #bhopal_collector  collector #बैरसिया_न्यूज़ #बैरसिया #ब्रेकिंग_न्यूज़_बैरसिया #बैरसिया_उत्सव #बैरसिया_शहर #उत्सव_नगरी_बैरसिया #अपना_berasia #berasia_utsav #berasiaupdate #berasiawale #berasialive24 #berasia_news #berasia_city #berasianews #berasia_city_live #berasiaupdate #berasia_news_update

Post a Comment

Previous Post Next Post