बैरसिया में किसानों के बीच पहुंचे कलेक्टर
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि खाद वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो, साथ ही स्टॉक की भी जांच की
कलेक्टर भोपाल कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने मंगलवार को उर्वरकों की उपलब्धता और राजस्व अभियान 3.0 के क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए बैरसिया क्षेत्र का व्यापक दौरा किया, बाजार, तहसील कार्यालय और ग्रामीण क्षेत्रों का निरीक्षण किया, किसानों से बातचीत की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। किसानों ने खाद की मांग एवं वितरण प्रक्रिया पर अपने विचार साझा किए। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खाद वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो तथा किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुसार समय पर खाद उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन किसानों के हित में हर संभव कदम उठा रहा है तथा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसानों को बिना किसी असुविधा के आवश्यक खाद मिल सके।
राजस्व अभियान 3.0 की समीक्षा
कलेक्टर ने बैरसिया तहसील का निरीक्षण कर राजस्व अभियान 3.0 के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरुस्ती, सीमांकन, परम्परागत रास्तों का चिन्हांकन, मानचित्रों में अंकन, खसरे को आधार से लिंक करना, पीएम किसान योजना का संतृप्तिकरण, स्वामित्व योजना के लंबित प्रकरणों का शीघ्र एवं पारदर्शी तरीके से निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने राजस्व अभियान 3.0 की सफलता के लिए अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य नागरिकों को राजस्व संबंधी प्रकरणों का त्वरित निराकरण कराना है, इसके लिए सभी संबंधित विभागों को सक्रिय भूमिका निभानी होगी।
Post a Comment