गुनगा के ग्राम भैंसखेड़ा की घटना पांच संदेहियों की तलाश जारी..ग्राम भैंसखेड़ा में सप्पन महाराज के चबूतरे के पास रविवार सुबह पत्थर से सिर फोड़कर युवक की हत्या कर दी गई। उसका शव धार्मिक स्थल के चबूतरे के पास मेन रोड पर लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। थाना प्रभारी का कहना है कि लोगों ने युवक को चार-पांच लोगों के साथ शराब पीते देखा। वे लोग गायब हैं। प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि शराब पीने के दौरान विवाद होने पर युवक की पत्थर से सिर फोड़कर हत्या की गई है। घटनास्थल के पास एक पत्थर भी पड़ा मिला है।
थाना प्रभारी हरिशंकर वर्मा के मुताबिक ग्राम भैंसखेड़ा, गुनगा निवासी अर्जुन सिंह ठाकुर पुत्र ज्ञान सिंह (30) मेहनत-मजदूरी करता था और शराब पीने का आदी भी था। परिवार में पत्नी और पांच साल का एक बेटा है। अर्जुन सिंह यहां माता-पिता के साथ रहता था। रविवार सुबह करीब 11 बजे गांव के लोगों ने अर्जुन सिंह का शव गांव के पास मेन रोड पर सप्पन महाराज के चबूतरे के पास पड़ा देखा। परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे ।
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और फोरेंसिक टीम की मदद से मौका-मुआयना करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया। थाना प्रभारी वर्मा का कहना है कि सिर के साइड वाले हिस्से में वार कर हत्या की गई है। अर्जुन सिंह अक्सर गांव के कुछ लोगों के साथ वहां बैठकर शराब पीता था।
घटना के बाद से पांच संदेही गांव से गायब हैं। उनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। संदेहियों के मिलने बाद पूछताछ में सच्चाई सामने आ सकेगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या का प्रकरण दर्ज किया जाएगा।
Post a Comment