बैरसिया थाना क्षेत्र में शराब कंपनी के कलेक्शन मैनेजर के साथ हुई लूट. भोजपुरा परसोरा के जंगल में दिया गया वारदात को अंजाम,  पुलिस ने लूटे गए 3 लाख 20 हजार रुपये किए बरामद, आरोपियों को किया गिरफ्तार



 बैरसिया पुलिस ने किया बड़ी लूट का खुलासा 


 बैरसिया पुलिस ने शराब कंपनी के मैनेजर के साथ हुई लूट की घटना का पर्दाफाश किया है एवं लूटे गए 3 लाख 20 हजार का मशरूका बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसडीओपी सर्वप्रिय सिन्हा ने बताया कि शराब कंपनी के मैनेजर रुनाहा से कलेक्शन लेकर बैरसिया जमा करवाने आ रहे थे। इसी बीच आरोपियों ने भोजापुरा के जंगल में रास्ते में पत्थर अड़ा कर रास्ता रोक दिया एवं मिर्ची फेंक कर वारदात को अंजाम दिया । पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया एवं पूरा मशरूका बरामद कर लिया है, आरोपियों पर डकैती की धाराओं का इजाफा भी किया गया।आरोपीगणो को • गिरप्तार कर न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया ।

आरोपियो के नाम

1- मनोज पाल पिता सुरेश पाल उम्र 23 साल निवासी ग्राम रूनाहा थाना नजीराबाद 2- धनराज पिता मोहनलाल गुर्जर उम्र 19 साल निवासी ग्राम हिनोतिया जागीर थाना नजीराबाद 3- माखन पिता हरिसिंह गुर्जर उम्र 22 साल निवासी रूनाहा कालोनी थाना नजीराबाद 4- सचिन पिता कमलसिंह गौर उम्र 21 साल निवासी ग्राम रूनाहा थाना नजीराबाद 5- अजय उर्फ लालू पिता गुडडू कुशवाह उम्र 20 साल निवासी रूनाहा थाना नजीराबाद 6- कान्हा गुर्जर पिता पर्वतसिंह गुर्जर निवासी ग्राम बडबेलीकलां थाना नजीराबाद

सत्यमेव जयते जप्ती सामान

एक काला बैग जिसमे नगदी 3,20,000 रूपये व घटना मे प्रयुक्त दो मो0सा0 कीमती 2,000,00 रूपये कुल कीमत-5,20,000 रूपये

सराहनीय भुमिका -

उक्त कार्यवाही में सर्वप्रिय सिन्हा (भा.पु.से.) एसडीओपी बैरसिया, निरी० वीरेन्द्र सेन थाना प्रभारी बैरसिया, उनि अरूण शर्मा थाना प्रभारी नजीराबाद, उनि कृष्णा ठाकुर, प्रआर० खेमेन्द्र सिंह, प्र.आर. भागीरथ, प्रआर0 मुनीष मिश्रा, प्रआर० रमेश कुमार, आर0 देवेन्द्रसिंह परमार, आर0 मनोज धाकड, आर0 नरोत्तमसिंह, आर० अजयसिंह, आर0 मनीष, आर. उपेन्द्र तोमर एवं प्रआर० मुश्ताक अहमद सायबर सेल देहात भोपाल का विशेष योगदान रहा ।

'


 वहीं एसपी प्रमोद सिन्हा द्वारा इस घटना को सुलझाने वाले पुलिसकर्मियों को दस दस हजार का इनाम देकर सम्मानित करेंगे

Post a Comment

Previous Post Next Post