5 जनवरी को तीन दिवसीय शिविर संपन्न ।।
शिविर में 889 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया, मरीज को कवंल काला चश्मा बर्तन दवाइयां जैसी आवश्यक वस्तुओं वितरण किया गया .।।
बैरसिया। लायंस क्लब भोपाल कपल द्वारा मानस भवन में 32 व नेत्र ज्योति शिविर का समापन हुआ इस अवसर पर भोपाल सांसद आलोक शर्मा और क्षेत्रीय विधायक विष्णु खत्री डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन मनीष शाह विशेष रूप से उपस्थित रहे वहीं इस अवसर पर लायन क्लब ने मिसेज इंडियन ओसियन यूनिवर्स 2025 का खिताब जीतने वाली लायन डॉक्टर स्वाति जैन को प्रशसित पत्र देकर सम्मानित किया, वहीं सांसद आलोक शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि घर में परिवार भी है बच्चे भी हैं परंतु अपने लिए जीते तो सब ही हैं अपने लिए नहीं जिये पर जो समाज के जरूरतमंद लोग हैं उनके लिए अगर आपने सेवा करी हम जिस विचारधारा के लिए काम करते हैं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी हमेशा कहते हैं अगर हमने समाज के अंतिम से अंतिम व्यक्ति की सेवा कर ली तो मानो हमने भगवान की सेवा कर ली वही विधायक विष्णु खत्री ने कहा कि 32 वर्ष से लगातार लायंस क्लब कपल इस आयोजन को कर रहा है यह वास्तव में किसी भी काम को एक वर्ष करना दो वर्ष करना आसान हो सकता है लेकिन लगातार स्वत किसी काम को करना इसके लिए साधना की जरूरत होती है वह लायंस क्लब इस काम को भली भांति कर रहा है मैं विधायक इस नाते से आपको साधुवाद प्रेषित करता हूं मेरे विधानसभा क्षेत्र में आप इस पावन पुनीत काम को कर रहे हैं वही इस अवसर पर अध्यक्ष लायन अनीता जैन, लायन रविंद्र जैन,जमूसर वाले प्रमिला भंडारी, रजनी सिंह, रवि उपाध्याय कमल भंडारी पूर्व जिला गवर्नर अशोक परियानी पूनम, गुप्ता प्रमोद गुप्ता दीपक दुबे मुकेश रायकवार, ओम प्रकाश गुप्ता, राजेश दुधनी, बृजेश सिंह भदोरिया, हेमेंद्र चौहान रवि लोधा वीरेंद्र जैन, राजमल कुशवाहा,नम्रता शर्मा, लायन महेश मालवीय उर्वशी शाह हरीश चतुर्वेदी डॉ प्रकाश सेठ,सी एल गोयल किरण वाधवानी, एवं सभी लायंस क्लब परिवार उपस्थित रहा ।
Post a Comment