बैरसिया में खाद की कालाबाजारी पर बैरसिया SDM ने गोदाम सील की ।
डीएपी पर 5 सौऔर यूरिया पर 73 रुपए ज्यादा लिए जा रहे थे ।
भोपाल में खाद की कालाबाजारी पर बड़ी कार्रवाई हुई है। वैरसिया में एसडीएम आशुतोष शर्मा ने शुक्रवार रात में खाद का गोदाम सील कर दिया। यहां डीएपी पर 5 सौ रुपए और यूरिया की बोरी पर 73 रुपए ज्यादा लिए जा रहे थे।
एसडीएम श्री शर्मा को शिकायत मिली थी कि नरसिंहगढ़ रोड बैरसिया स्थित गौर कृषि सेवा केंद्र में मनमाने दाम पर किसानों को खाद बेची जा रही है। इस पर एसडीएम ने तहसीलदार करुणा दंडोतिया, वरिष्ठ कृषि अधिकारी पीएस गोयल, पटवारी सुरेंद्र सिंह दांगी को मौके पर जांच करने के भेजा। जांच में शिकायत सही पाई गई। इस पर कृषि सेवा केंद्र के संचालक कमल सिंह गौर के खिलाफ बैरसिया थाने में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी गोयल ने आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई। यह मामला कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के संज्ञान में भी लाया गया। कलेक्टर ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके चलते एसडीएम ने गोदाम सील करवा दिया । बताया गया है कि गौर कृषि सेवा केंद्र के संचालक द्वारा 1 हजार 350 रुपए प्रति बोरी के हिसाब से मिलने वाली डीएपी खाद को 5 सौ रुपए ज्यादा लेकर एक हजार 850 रुपए में बेचा जा रहे थे।। वहीं, 267 रुपए कीमत की यूरिया की एक बोरी के 340 रुपए लिए जा रहे थे। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि विक्रय मूल्य से ज्यादा मूल्य पर खाद बेचने या खाद की कालाबाजारी करने वाले खाद विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। इसके चलते यह कार्रवाई की गई है।
बैरसिया से जुड़ी हर खबर के लिए हम जुड़िये, जिससे कोई भी बैरसिया की खबर छूट न पाय, ओर जो जुड़े हुए उनको धन्यवाद ओर जो जुड़ रहे है उनको भी धन्यवाद, ये हमारा नही आपका अपना चेनल है। @apnaberasia
#berasia #बैरसिया #बैरसिया_न्यूज़ #बैरसिया #ब्रेकिंग_न्यूज़_बैरसिया #बैरसिया_उत्सव #बैरसिया_शहर #उत्सव_नगरी_बैरसिया #अपना_berasia #berasia_utsav #berasiaupdate #berasiawale #berasialive24 #berasia_news #berasia_city #berasianews #berasia_city_live #berasiaupdate #berasia_news_update
Post a Comment