@apnaberasia:- बैरसिया के दशहरे मैदान में वर्ग के समापन समारोह को प्रान्त के संघचालक विमल गुप्ता ने संबोधित किया। कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना हर भारतवासी में राष्ट्रभक्ति एवं चरित्र निर्माण के लिए हुई है बैरसिया के विद्या विहार नरेला में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शिक्षा वर्गों आयोजित घोष वर्ग का रविवार को समापन हो गया इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने 15, दिन में प्राप्त प्रशिक्षण का प्रदर्शन किया।



बैरसिया के दशहरे मैदान में वर्ग के समापन समारोह को प्रान्त प्रचारक गुप्ता जी ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना हर भारतवासी में राष्ट्रभक्ति एवं चरित्र निर्माण के लिए हुई है। कार्यक्रम में विमल गुप्ता ने कहा की जब डॉ. हेडगेवारजी ने संघ की स्थापना की, तब स्वतंत्रता का आंदोलन चल रहा था। उस समय उन्होंने अध्ययन, चिंतन किया और अंततः विचार किया कि देश को भले ही स्वतंत्रता प्राप्त हो जाए, लेकिन जब तक हममें यह विचार नहीं होगा कि हम पराधीन क्यों हुए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष राजेंद्र खुल्लर, प्रांत प्रचारक विमल गुप्ता, एवं विभाग संघ चालक सोमकंत, साहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवको उपस्थित रहे ।




बैरसिया से जुड़ी हर खबर के लिए हम जुड़िये, जिससे कोई भी बैरसिया की खबर छूट न पाय, ओर जो जुड़े हुए उनको धन्यवाद ओर जो जुड़ रहे है उनको भी धन्यवाद, ये हमारा नही आपका अपना चेनल है। @apnaberasia


#berasia #बैरसिया #बैरसिया_न्यूज़ #बैरसिया #berasiatoday #berasia_today #बैरसिया_टुडे #ब्रेकिंग_न्यूज़_बैरसिया #बैरसिया_उत्सव #बैरसिया_शहर #उत्सव_नगरी_बैरसिया #अपना_berasia #berasia_utsav #berasiaupdate #berasiawale #berasialive24 #berasia_news #berasia_city #berasianews #berasia_city_live #berasiaupdate #berasia_news_update

Post a Comment

Previous Post Next Post